Varanasi News: वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रह चुके पार्टी के दिग्गज नेता राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रह चुके पार्टी के दिग्गज नेता राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की मौजूदगी में वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा (Ex MP Rajesh Mishra) ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी और अपनी राजनीति का अंत भाजपा से करेंगे।
उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में विपक्ष की तरफ से जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, उन्हें बूथ पर एजेंट तक नहीं मिल पाए, इसके लिए वे प्रयास करेंगे।