उत्तर प्रदेश का मौसम 25 फरवरी से बदल जाएगा। आने वाले 3 दिनों तक धूप देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को फिर से बारिश की संभावना जताई है।
यूपी में बारिश के बाद कुछ दिनों से हल्की बारिश देखने को मिल रही थी। अब बारिश के साथ बादलों की विदाई हो रही है। 23 फरवरी से धूप के साथ कोहरे से निजात मिली है। मौसम विभाग के अनुसार रात में हल्की सी ठंड बनी रह सकती है। कई इलाकों में 22 फरवरी तक बारिश हुई।
मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, चंदौली, वाराणसी, बलिया, मऊ, देवरिया समेत अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के इन जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
कानपुर नगर: 10°C और 25°C
गोरखपुर : 12°C और 27°C
वाराणसी : 13°C और 28°C
प्रयागराज : 12°C और 29°C
मेरठ : 9°C और 23°C
आगरा : 10.5°C और 28°C