के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट हॉट एंड कूल पर एक्शन लेने के बाद आज मऊ प्रशासन ने तमसा नदी के किनारे स्थित प्रिंस अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
Crime News: फर्जी चल रहे अस्पतालों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लेकर मऊ प्रशासन का रुख काफी सख्त हो गया है। कल मऊ के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट हॉट एंड कूल पर एक्शन लेने के बाद आज मऊ प्रशासन ने तमसा नदी के किनारे स्थित प्रिंस अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
आपको बता दें कि मऊ के तमसा नदी के किनारे स्थित प्रिंस हॉस्पिटल आयुर्वेदिक इलाज कराने हेतु परमिशन लिया था,परंतु वहां एलोपैथिक इलाज चल रहा था। यहां तक कि वहां एक मरीज को भर्ती करके उसका ऑपरेशन भी किया गया था। उस मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने उसे बंद कराने का आदेश दे दिया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से सभी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर में कुकुरमुत्ते की तरह रोज उग आने वाले इन अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नगर के राघोपट्टी स्थित प्रिंस अस्पताल पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। शिकायत मिलने पर अचानक पहुंचे अधिकारी मामले की गंभीरता को देख कर दंग रह गए।