झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया और धमकी देकर यह गिरोह पीड़िता को पिछले तीन माह से ब्लैकमेल कर रहा था।
Jhansi News: एक नाबालिग के साथ चैट करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी लगातार पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाते रहे। जब पीड़िता की मां को मामले की जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रेप करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक लड़का अब भी फरार है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उनके पति किसी अपराध में जेल में निरुद्ध है और वह स्वयं परिवार का खर्च चलाने के लिए झांसी में काम करती है। उसकी नाबालिग बेटी गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। मां के अनुसार लगभग 3 माह पहले तक बेटी की गांव के एक युवक से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर चैटिंग होती थी। इसी दौरान युवक ने बेटी को बताया कि उसका एक अश्लील वीडियो उसके पास है। इंटरनेट पर वीडियो शेयर करने की धमकी देकर आरोपी ने नाबालिग को सुनसान जगह पर बुलाया।
तीन युवकों ने धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उनके चौथे साथी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाया। इसके बाद दुष्कर्म का वीडियो हर जगह शेयर करने की धमकी देकर वह लगातार 3 माह से नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठाते रहे। कुछ दिन पहले मां को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह बेटी को लेकर बड़ागांव थाने पहुंची और आपबीती बताई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बड़ागांव पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी ग्राम पारीछा निवासी विशाल रायकवार, गौतम प्रजापति व संजीव को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सूचना देने मां के साथ आई नाबालिग घटना की सही तिथि नहीं बता सकी है। वीडियो बनाने वाले उनके चौथे साथी की तलाश की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया, 'सूचना देने मां के साथ आई नाबालिग घटना की सही तिथि नहीं बता सकी है। आरोपियों ने उसे धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका भी एक वीडियो बना लिया। बाद में उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे। आज 3 दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।