UP police constable result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम 11 सितम्बर 2024 को जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराने वाले युवाओं को उनके परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। जो अब खत्म होने वाला है।
UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त को संपन्न कराई गई थी। लिखित परीक्षा के सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी 11 सितम्बर को बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रदर्शित की जायेगी। इसमें आपत्ति दिनांक 11 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक दी गई सारणी के अनुसार प्रेषित की जा सकेंगी।
अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में कोई विसंगति ज्ञात होती है तो वे अपनी आपत्ति सुसंगत अभिलेख / सूचना के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा। जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी देख सकेगें। यह जानकरी परीक्षा नियंत्रक उ0 प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा साझा की गई।
48 लाख 17 हजार परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म
UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को नई तारीखों में आयोजित किया गया था, जिसमें यह परीक्षाएं 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पांच दिनों तक दो शिफ्ट में आयोजित हुई थीं। इन परीक्षाओं को यूपी के 67 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर लिया गया था, जिसमें 48,17,315 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।