UP Weather Update: यूपी में मौसम का रुख बहुत जल्द बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 30 मई से 2 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बहुत जल्द बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 30 मई से लेकर 2 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ की 29 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। वेस्ट में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा और उसके आसपास के इलाकों में लू होने की संभावना है। इन जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग ने 30 मई को पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, भदोही, गोरखपुर समेत आस पास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग मुताबिक 1 जून को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान ,गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 7 दिन प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया है।