Baleshwar Yadav: ‘इंडियन आइडल 15’ में गाया हुआ एक गाना 'चटनियां सिलवट पर पीसी’ आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राधा श्रीवास्तव ने अपने दमदार आवाज से जज और दर्शकों का दिल जीत लिया है। पर अब राधा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए बताते हैं आखिर क्यों।
Baleshwar Yadav: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिरहा जमकर वायरल हो रहा है। इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट राधा जब स्टेज से रई..रई…रई करके गाने की शुरुआत करती हैं तो वहां बैठे सारे लोग उनके इस स्टाइल पर फिदा हो जाते हैं। सामने बैठे बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी इस गाने पर थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाते हैं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये गाना जमकर वायरल हो जाता है। बता दें कि अब इस वीडियो के वायरल होते ही एक विवाद को भी जन्म दे दिया है।
राधा के रई...रई...रई... गाने वाले अंदाज पर फेमस लोकगायक बालेश्वर यादव को कॉपी करने का आरोप लगा है। एक्स पर कुछ यूजर्स ने एक दूसरे सिंगर की पुरानी क्लिप शेयर करते हुए कहा कि 'इंडियन आइडल 15' की कंटेस्टेंट क्रिएटिव क्रेडिट छीना है। लोगों का कहना है कि उन्होंने बालेश्वर जी की स्टाइल को कॉपी किया तो उन्हें क्रेडिट भी देना चाहिए था। इस बात से नाराज लोग राधा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
बालेश्वर यादव को बिरहा गायन की दुनिया का सुपरस्टार कहा जाता है। उनके गाने आज भी बिहार,यूपी, झारखंड में बड़े शौक से सुने जाते हैं। ये रचना बालेश्वर यादव की थी। इनका जन्म 1942 में हुआ था। वह उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले थे। उनके गाने के इस स्टाइल को आज भी बॉलीवुड में कॉपी किया जाता है। उनके गाने भोजपुरी अवधी में हुआ करते थे। यादव को साल 1914 में यश भारती सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।