Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर पुलिस के लिए फिर बिल्ली बनी सिरदर्द…पालतू बिल्लियां के पीछे पहले भी नाच चुकी है पुलिस

गोरखपुर में पर्शियन बिल्ली चोरी का फिर एक मामला आया है। राजघाट थानाक्षेत्र की रहने वाली बिल्ली की मालकिन उसके ग़म में खाना पीना छोड़ दी हैं।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में पुलिस के पास बिल्ली चोरी का अजीब मामला आया है। यहां राजघाट थाना क्षेत्र की सुमन यादव की पर्शियन बिल्ली पिछले दिनों गायब हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब वह सीसीटीवी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: निहाल सिंह हत्या कांड : पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, BJP विधायक ने की STF लगाने की मांग

घर से पर्शियन बिल्ली चोरी होने का मामला

राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर मोहल्ले की रहने वाले उमेश चन्द्र की पत्नी सुमन यादव की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को तबीयत खराब होने की वजह से अपना इलाज कराने गई थीं। तभी घर के अंदर घुसकर कोई जबरन पर्शियन बिल्ली को उठा ले गया। पहले भी घर के अंदर तीन बार चोरी हो चुकी है। कई बार थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया है। उन्होंने पर्शियन बिल्ली 20 हजार रुपये में खरीदी थी। घर में सबसे घुल मिल चुकी थी।

यह भी पढ़ें: 10 नवंबर को गोरखपुर से गुजरीं रिकाॅर्ड 201 ट्रेनें, डेढ़ लाख यात्री प्रतिदिन कर रहे हैं यात्रा

पुलिस कर रही है मामले की जांच, cctv में नहीं दिखी बिल्ली

राजघाट पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से बिल्ली की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुमन की तहरीर पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की जांच में अभी तक कोई कोई बिल्ली नजर नहीं आई है। सुमन ने बिल्ली का एक फोटो दिया है, लेकिन वह पर्शियन है या नहीं, यह पुष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पहले भी पारिवारिक विवाद में सूचनाएं दी जा चुकी हैं, इस वजह से गहनता से जांच की जा रही है।

पालतू बिल्लियां पहले भी बन चुकी हैं पुलिस के लिए सिरदर्द

गोरखपुर में इसके पहले इसी तरह का मामला एक सितंबर को कैंट इलाके के बेतियाहाता में सामने आया था। तब बेतियाहाता निवासी रिटायर्ड डीआईजी के परिवार के सदस्य रत्नेश की पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई थी। उस मामले में कैंट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरानी को पकड़ा था और बिल्ली बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। वहीं भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा की पालतू बिल्ली साढ़े तीन साल पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो गई थी। पूर्व चुनाव आयुक्त का मामला होने से गोरखपुर के अफसरों में हड़कंप मचा था। रेलवे स्टेशन और शहर के विभिन्न इलाकों में बिल्ली का पोस्टर लगाकर उसका पता लगाने में मदद करने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई थी। इला शर्मा करीब एक सप्ताह तक गोरखपुर में रुकी रहीं लेकिन बिल्ली नहीं मिली।