लखनऊ

633.50 रुपये में 10 किलो और 502 रुपये में 5 किलो का सिलेंडर, जानें कम्पोजिट सिलेंडर के फायदे

LPG Composite Cylinder : 10 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 633.50 रुपये देने होंगो और 5 किलो गैस वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 502 रुपये में रिफिल होगा। 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए ग्राहक को 3350 रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपए सिक्योरिटी देनी होगी।

less than 1 minute read
Dec 01, 2021

LPG Composite Cylinder: 10 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 633.50 रुपये देने होंगो और 5 किलो गैस वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 502 रुपये में रिफिल होगा। 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए ग्राहक को 3350 रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपए सिक्योरिटी देनी होगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की ओर से लॉन्च किया गया कंपोजिट सिलेंडर (LPG Composite Cylinder) देश के 28 शहरों में मिलेगा। ये सिलेंडर मौजूदा सिलेंडर से 50 फीसदी हल्का है और इसमें गैस की मात्रा का भी आसानी से पता लगेगा। असल में ये सिलेंडर पारदर्शी हैं, इसलिए ग्राहक इसमें गैस की मात्रा आसानी से देख सकते हैं। इंडियन ऑयल के ताजा एलपीजी उत्पाद इंडेन कम्पोजिट सिलेंडर में तीन-परत का निर्माण होता है और यह ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPI) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-लिपटे फाइबरग्लास की एक मिश्रित परत से ढका होता है और बाहरी परत पर एचडीपीई होता है। एलपीजी सिलेंडर स्टील के बने होते हैं।

इंडेन ने बताया कि उसका कंपोजिट गैस सिलेंडर (LPG Composite Cylinder) दो वेरिएंट में आएगा। इसमें से एक 10 किलो और एक 5 किलो का गैस सिलेंडर है। 10 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 633.50 रुपये देने होंगो और 5 किलो गैस वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 502 रुपये में रिफिल होगा। 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए ग्राहक को 3350 रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपए सिक्योरिटी देनी होगी।

पहले चरण में ये कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में लॉन्च किया गया है।

Published on:
01 Dec 2021 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर