UP Special

तरबूज पर नितिन पुजारी की तस्वीर, शेफ हर्षवर्धन का अनोखा हुनर फिर चर्चा में!

चर्चित शेफ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने एक बार फिर अपने हुनर से सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में मोदी जी की तस्वीर बनाकर सुर्खियों में आए हर्षवर्धन इस बार सालासर बाला जी के दर्शन करने पहुंचे, लेकिन दर्शन के साथ-साथ वहां उन्होंने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया।

less than 1 minute read

हर्षवर्धन ने सबके सामने तरबूज पर बाला जी की जीवंत छवि उकेर दी, और इसके बाद सालासर मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी नितिन पुजारी की भी तस्वीर बनाकर सबको चौंका दिया। वहाँ मौजूद भक्तों की भारी भीड़ ने हर्षवर्धन के इस अनोखे टैलेंट को देखते हुए उनका जमकर सम्मान किया।

नितिन पुजारी भी हर्षवर्धन की इस कला से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने हर्षवर्धन को दुपट्टा पहनाकर और बाला जी की फोटो भेंट करके सम्मानित किया। पुजारी जी ने कहा, "हर्षवर्धन जैसा हुनरमंद कलाकार भारत का नाम रोशन करेगा। बाला जी महाराज की कृपा उन पर बनी रहे।"

हर्षवर्धन ने इस खास मौके पर कहा, "यह सब बाला जी का आशीर्वाद है। नितिन पुजारी जी से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है, और गुरुजी और बाला जी की छवि बनाकर मुझे बहुत आत्मसंतोष मिला है।"

शेफ हर्षवर्धन का यह नया कारनामा एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है। उनके इस अनोखे टैलेंट की अब हर जगह चर्चा हो रही है, और भक्तों ने भी उनकी कला की दिल खोलकर तारीफ की है।

Published on:
24 Sept 2024 11:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर