उन्नाव

हंगामा – परिजन बोले फाइलेरिया की दवा खाने से हुई मौत, 2 को जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया

- आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया उन्नाव मौरावां मार्ग पर जाम -कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ

2 min read
Dec 10, 2019
हंगामा - परिजन बोले फाइलेरिया की दवा खाने से हुई मौत, 2 को जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया

उन्नाव. क्या फाइलेरिया की दवा खाने से मौत हो सकती है। इसी प्रकार का आरोप पुरवा कोतवाली क्षेत्र निवासी ने लगाया है उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई। उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों व शुभचिंतकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने उन्नाव पुरवा मौरावां मार्ग को जाम लगा दिया। घंटों जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। जिन्होंने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में बातचीत करने पर थाना कोतवाली प्रभारी पुरवा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अतीत कई अन्य बीमारों को भी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिनके मुंह से झाग निकल रहा है और बेहोशी की हालत में है।

घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी विजय ने फ़लेरिया की दवा खाई थी। दवा खाने के कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पुरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाराज परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर मौरावां-उन्नाव मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथपांव फूल गएं। मौके पर पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराया गया।

इसके अतिरिक्त फाइलेरिया की दवा खाने से आधा दर्जन के लगभग बीमार हो गए। जिन्हें एंबुलेंस द्वारा पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिसमें पुरवा की ही रहने वाली सरोजिनी और सरिता शामिल है जिला अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहोशी की हालत में और मुंह से झाग निकल रहा है। फाइलेरिया की दवा खाने से मौत और बीमारी की खबर से प्रशासनिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Published on:
10 Dec 2019 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर