कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होली मिलन संकटा प्रसाद बाजपेई पार्क में मनाया गया
लखीमपुर खीरी. कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होली मिलन संकटा प्रसाद बाजपेई पार्क में मनाया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खीरी लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद जफर अली नकवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
भाजपा ने समाज को बांटने का काम किया: जफर अली नकवी
समारोह को संबोधित करते हुए जफर अली नकवी ने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे एवं गिले-शिकवे भुलाकर एकता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नकवी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने समाज को बांटने का काम किया है। गंगा-जमुनी तहजीब को धक्का पहुंचाया है। आज किसान, नौजवान, व्यापारी, हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है। किसानों एवं नौजवानों का मखौल उड़ाया जा रहा है। किसानों को 2000 रुपये का लालच देकर एवं नौजवानों को पकोड़े बेचने की बात कह कर उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है।
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बद से बदतर
नकवी ने कहा कि भाजपा सरकार के पूरे पांच वर्ष गुजर गए। काम की जगह सिर्फ जुमलेबाजी ही की। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई। हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ गई। कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना लाकर गरीब व्यक्ति को 72 हजार रुपए प्रति परिवार को दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र बहादुर सिंह, केवल कृष्ण, प्रेम शंकर अग्रवाल, संजय गोस्वामी, रवि गोस्वामी, लतीफ आजम, जिला प्रवक्ता रवि तिवारी व रामपाल शाक्य सहित आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।