वाराणसी

Public Holiday: क्या आपको पता है ? शनिवार 25 मई और 1 जून को बंद रहेंगे स्कूल कालेज और बैंक, जानें वजह 

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव की वजह से संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

less than 1 minute read

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण की वोटिंग 25 मई और 1 जून को होनी है। इसमें 25 मई को 14 लोकसभा जबकि 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में 25 मई और 1 जून को सम्बंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन प्राइवेट से लेकर सरकारी यानी सभी विभागों की छुट्टी रहेगी।

25 मई को इन जिलों में अवकाश का आदेश जारी

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मद्देनजर 25 मई को इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस लिए यहां  सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

1 जून को इन जिलों में अवकाश

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके मद्देनजर गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया, महराजगंज, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, बलिया ,चंदौली, वाराणसी,मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (एससी) में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 

Also Read
View All

अगली खबर