वाराणसी

Varanasi News: युवाओं से सेना में नौकरी के नाम पर ठगी कर लड़ा लोकसभा चुनाव, अब चढ़ा यूपीएसटीएफ के हत्थे

Varanasi News: सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला बसपा का पूर्व लोकसभा प्रत्याशी को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार है। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

2 min read
Jan 24, 2025
वाराणसी से लगाना

Varanasi News: यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले लल्लन यादव को गिरफ्तार किया है। युवाओं से ठगी कर वर्ष 2024 में बलिया संसदीय सीट से इसने लोकसभा चुनाव लड़ा। हालांकि चुनाव हार गया। मऊ के घोसी थाने में दर्ज केस में पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

Varanasi News: यूपी के गाजीपुर के बोरसिया फादनपुर (नोनहरा) के रहने वाले लल्लन यादव को यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने का आरोपी वर्ष 2024 में बलिया संसदीय सीट से बसपा का प्रत्याशी रहा है। मऊ पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

यूपी एसटीएफ ने सारनाथ के श्रीनगर कॉलोनी के पास से किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ के मुताबिक काफी दिनों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं। इस सबंध में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। एसटीएफ को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी अपराधी लल्लन सारनाथ के श्रीनगर कॉलोनी के पास मौजूद है। इस पर निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, उप निरीक्षक शहजादा खां के नेतृत्व में टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

वर्ष 1998 में सेना में हुआ भर्ती, फिर छोड़ दी नौकरी करने लगा ठगी

यूपीएसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 1998 में सेवा में भर्ती हुआ था। वर्ष 2010 में अवकाश से वापस आने के बाद वापस नहीं गया। फिर सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने लगा। वर्ष 2017 में इसने 50 अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये भर्ती कराने के नाम पर वसूल किया।

वर्ष 2024 में बसपा के टिकट पर बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ा

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला ललन यादव वर्ष 2024 में बलिया संसदीय सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि वह चुनाव हार गया। सेना में भर्ती न होने पर जब अभ्यर्थियों ने पैसे की मांग करना शुरू किया तो कुछ दिनों तक टाल मटोल करता रहा। कुछ लोगों के पैसे दबाव में आने के बाद इसने वापस भी किया। कुछ लोगों का बैंक चेक दे दिया। जब अधिक परेशान लोग करने लगे तो कुछ लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। इसके खिलाफ वाराणसी के सारनाथ थाना सहित मऊ गाजीपुर में अभ्यर्थियों ने केस दर्ज कराया है।

Published on:
24 Jan 2025 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर