mp news: चाय पीते वक्त अचानक गिरे तो घबराए परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया...।
mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक शख्स की चाय की चुस्की लेते लेते मौत हो गई। घटना सोठिया गांव की है जहां रहने वाले सरदार सिंह घर पर ही चाय पीते पीते अचानक गिर पड़े। घबराए परिजन तुरंत सरदार सिंह को उठाकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने सरदार सिंह को मृत घोषित कर दिया। सरदार सिंह की मौत की वजह साइलेंट अटैक बताई जा रही है।
सोठिया गांव के रहने वाले 40 साल के सरदार सिंह रोजाना की तरह सुबह अपने घर पर बैठकर चाय पी रहे थे तभी उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया और वो फर्श पर गिर गए। सरदार सिंह को अचेत होकर गिरता देख छोटा भाई व परिजन उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई करणसिंह यादव के मुताबिक सरदार सिंह को पहली बार अटैक आया और उसी में उनके भाई की जान चली गई।
सरदार के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटे व एक बेटी है। वो सब्जी बेचने का काम करते थे। सरदार की अकस्मात मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और पूरा परिवार स्तब्ध है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि इससे पहले विदिशा में इसी साल शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आठ फरवरी को महिला संगीत में डांस करते समय 24 वर्षीय परिणीता जैन की भी साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी।