सागर

Eno का ये छोटा सा उपाय आपके गंदे व पीले दांतो को 1 मिनट में मोती जैसा चमका देगा

Eno का ये छोटा सा उपाय आपके गंदे व पीले दांतो को 1 मिनट में मोती जैसा चमका देगा

3 min read
Jul 20, 2018
Eno का ये छोटा सा उपाय आपके गंदे व पीले दांतो को 1 मिनट में मोती जैसा चमका देगा

सागर. बाजार में वैसे तो दांतो को चमकाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट आते है, लेकिन असल में क्या इनके उपयोग से आपके दांतो में चमक आती है। यह आपसे बेहतर कौन जानता होगा। ऐसे में आपके कई बार ऑप्सन लेस हो जाते है और फिर देशी नुस्खों को आजमाना या पहले तलाशना शुरू कर देते है। ऐसे ही एक नुस्खे ही आज हम आपसे चर्चा कर रहे है जो महज १ मिनट में आपके पीले, गंदे दांतों को चमकाने में मदद करेगा। खर्च भी कोई ज्यादा नहीं, बस उपयोग कैसे करना है यह समझना होगा। हालांकि, इसके पहले यह भी समझना आवश्यक होगा कि आखिर दांत पीले क्यों हो जाते है।

दांत पीले और गंदे क्यों हो जाते है। यह समझना बहुत जरूरी है। जिसे कारण भी बहुत हो सकते है। तो दातों के गंदा होने या पीला होने के काफी सारे रीजन हो सकते हैं। जैसे कि अगर आप तंबाकू खाते हैं यह स्मोक करते हैं या फिर गुटखा और पान मसाला खाते हैं। अल्कोहल या फिर कोई भी नशे की चीज लेते हैं। तो उससे हमारे दांत खराब हो जाते हैं व गंदे दिखाई देते हैं। सबसे मेन बात अगर आप अच्छे से ब्रश नहीं करते हैं तो भी आपके दांत गंदे व पीले होने लगते हैं और आपके मुंह से गंदी स्मेल भी आने लगती है। अगर आप ये चाहते हैं कि आपके दांत पीले ना हो गंदे ना हो और उम्र से पहले ना टूटे तो फिर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

लेमन फ्लेवर वाला इनो

दोस्तों इस रेमेडी में दो चीजों का इस्तेमाल होगा। जो पहली चीज है वह है लेमन फ्लेवर वाला इनो। इनमें काफी सारी चीजे होती है। जो हमारे दांतो को सफेद करने के लिए बहुत हेल्प करती हैं इसमें बेकिंग सोडा होता है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टी भी होती है। जो हमारे पीले गंदे दांतों को एकदम साफ सुथरा व मोती जैसा चमका देती है। दूसरी चीज है कोकोनट आयल नारियल का तेल हमारे दांतो से गंदगी को रिमूव करता है और साथ ही साथ हमारे दांतो को सडऩे भी नहीं देता। अगर आपके दातों से स्मेल आती है आप चाहें तो नारियल के तेल को अपने दांतो पर रफ कर सकते हैं।

ऐसे करना होगा इस्तेमाल


इसे हमें कैसे इस्तेमाल करना है यह जानना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि, सही इस्तेमाल से ही असर होता है। हम किस तरह से इस रेमेडी को अपने दांतो पर इस्तेमाल करेंगे। इस रेमेडी को बनाने के लिए एक क्लीन कटोरी लें और इसमें एक चम्मच इनो डाल दें और एक ही चम्मच नारियल का तेल लें और इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब ये अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो आप इसको अपने ब्रश पर लगाकर अच्छे से दांतों पर ब्रश कर लें। इस रेमेडी को आप हफ्ते में एक या दो दिन जरूर करें। एक ही सप्ताह में आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

एक मिनट में चमकने लगेंगे दांत


इस रेमेडी को अपने दांत के ऊपर 1 मिनट से ज्यादा ना रखें एक बार इससे अपने दांतो को अच्छे से रफ कर लेने के बाद अच्छे से कुल्ला कर ले। एक हफ्ते में ही आपको दिखाई देगा कि आपके दांत पहले से बहुत ज्यादा वाइट और चमकदार हो गए हैं। अगर आप इस रेमेडी को रोजाना यूज करते हैं तो आपको बहुत ही ग्रेट रिजल्ट देखने को मिलेगा। इससे आपके दांत एकदम सफेद व मोती जैसे चमकदार हो जाएंगे और फिर आपकी स्माइल भी बहुत सुंदर हो जाएगी और आपको किसी के भी सामने स्माइल करते हुए शर्माना नहीं पड़ेगा।

Published on:
20 Jul 2018 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर