Government Jobs cut: अमेरिका में सरकारी कर्मियों की ये बर्खास्तगी उन 75,000 कर्मचारियों के अलावा है जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ने के लिए दिए गए प्रस्ताव को स्वीकर कर लिया है।
Jobs cut in USA: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकारी कर्मचारियों में कटौती का फैसला अब अमेरिकी एजेंसियों पर भारी पड़ रहा है। आदेश के मुताबिक अब तक 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी नौकरी से निकाले जा चुके हैं इसके अलावा अभी और हजारों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। उधर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और एलन मस्क ने 75000 कर्मियों की खरीद स्वीकार भी कर दी है। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर अब अमेरिकी एजेंसियों और विभागों में काम का बोझ बढ़ गया है, डेडलाइन निकलने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, रॉयटर्स और दूसरी अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स की बताई गई ये बर्खास्तगी उन 75,000 कर्मचारियों के अलावा है जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ने के लिए दिए गए प्रस्ताव को स्वीकर कर लिया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि ये संख्या 2.3 मिलियन लोगों वाले असैन्य कार्यबल का लगभग 3% है।
रिपोर्ट के मुताबिक नौकरी से निकाले गए कर्मचारी संघीय भूमि के प्रबंधन से लेकर सैन्य दिग्गजों की देखभाल तक का काम देखते थे। ये कर्मचारी अमेरिका के आंतरिक, ऊर्जा, सैन्य मामले, कृषि और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभागों में काम करते थे।
आंतरिक विभाग में ट्रंप के आदेश के बाद लगभग 2300 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। जिसमें भूमि प्रबंधन ब्यूरो के 800 कर्मी शामिल हैं। ये विभाग 70 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है। वहीं राष्ट्रीय उद्यानों समेत 500 मिलियन एकड़ सार्वजनिक भूमि को मैनेज करता है।
ऊर्जा विभाग से 1200 से 2000 कर्मी, कृषि विभाग से 3 हजार कर्मी, स्वास्थ्य विभाग 1300 लोगों को निकाला गया है। बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान HHS 80 हजार लोगों को नौकरी देता है। ये विभाग खाद्य, स्वच्छता समेत कई मूलभूत सुविधाओं जैसी चीजों की देखभाल करता है।
वेटरन्स अफेयर विभाग से हजार से ज्यादा कर्मियों को निकाल दिया गया है। ये कर्मचारी लाखों सैन्य दिग्गजों की सेवा करते हैं। इस विभाग में साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। इतना ही नहीं शिक्षा जैसे प्रमुख विभाग में भी बड़े स्तर पर छंटनी शुरू हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस विभाग से करीब 160 लोगों को उनकी नौकरी से निकाले जाने की लिस्ट दे दी है। वहीं सामान्य प्रशासन सेवाओं से 100 कर्मियों को टर्मिनेशन लेटर मिल गया है।
रिपोर्ट ने अमेरिका के सबसे प्रमुख आंतरिक राजस्व विभाग में आने वाले हफ्तों में हजारों लोगों को निकाला जाएगा। एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया है कि फिलहाल ये साफ नहीं है कि IRS से कितने कर्मियों को बाहर किया जाएगा लेकिन इतना जरूर है कि पहली बार में इसमें हजार से ज्यादा कर्मियों की छुट्टी की जा सकती है। क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में यहां की कर्मियों की संख्या 1 लाख तक पहुंच गई थी. जिसमें लगभग 16,000 कर्मी तो सिफारिश पर लगे थे। अब ये कटौती उन सभी कर्मियों को टारगेट कर रही है जो सिफारिश पर लगे थे और जिन्होंने अब बंद हो चुके बायआउट कार्यक्रम के तहत इस्तीफा नहीं दिया, या जिनकी पहचान जरूरी कर्मचारियों के तौर पर नहीं की गई।
गौरतलब है कि सरकारी कर्मियों में इतनी बड़ी संख्या में कटौती का आदेश देते वक्त ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की संघीय सरकार बहुत ज़्यादा दबाव में है। बहुत ज़्यादा पैसा बर्बादी और धोखाधड़ी में चला जाता है। सरकार पर लगभग 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और पिछले साल 1.8 ट्रिलियन डॉलर का घाटा हुआ था, ऐसे में इसमें सुधार करने के लिए ये कदम उठाना बेहद जरूरी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी कर्मियों की कटौती करने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी है। जिसके बाद मस्क के एक्शन में आते ही ताबड़तोड़ बर्खास्तगी शुरू हो गई है, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कई विभागों के हवाले से रिपोर्ट आई है कि लोगों को जबरन बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। आने वाले समय में कटौती की कुल संख्या लाख में भी पहुंच सकती है।