6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donald Trump ने एलन मस्क से की मांग, आ गई Sunita Williams की वापसी की तारीख

Sunita Williams to return to Earth: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) ने पिछले वर्ष 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बोइंग स्टारलाइनर के लिए उड़ान भरी थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 14, 2025

Sunita Williams to return to Earth on March 19

Sunita Williams to return to Earth on March 19

Sunita Williams to return to Earth: आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का विस्तारित अंतरिक्ष उड़ान मिशन मार्च में समाप्त होने वाला है। NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) ने अंतरिक्ष से CNN के साथ एक स्पेशल बातचीत में कहा कि क्रू-10 मिशन 12 मार्च को पृथ्वी से प्रक्षेपित होगा और अपने छह महीने लंबे मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ेगा। इसके बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री अपना काम सौंप देंगे और एक नया अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर कार्यभार संभालेगा।

अंतरिक्ष में फंसे

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पिछले वर्ष 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बोइंग स्टारलाइनर के लिए उड़ान भरी थी। बता दें कि अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण वे तब से वहीं फंसे हुए हैं। वर्तमान में सुनीता विलियम्स उड़ान प्रयोगशाला की कमांडर हैं।

क्रू-10 मिशन से रेस्कयू

क्रू-10 मिशन (Crew-10 Mission) नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव की चार सदस्यीय टीम को छह महीने के मिशन के लिए अंतरिक्ष स्टेशन ले जाएगा। क्रू-10 के आगमन के बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री एक सप्ताह तक चलने वाली हैंडओवर प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसके बाद एक नया स्पेस स्टेशन कमांडर कार्यभार संभालेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने की वापसी की मांग

यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पिछले महीने SpaceX के CEO एलन मस्क से विल्मोर और सुनीता को 'जितनी जल्दी हो सके' पृथ्वी पर वापस लाने की अचानक मांग के बाद लिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने उनके मिशन को समाप्त करने की गुहार लगाई। ट्रंप की मांग के बाद नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने की अपनी योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह ऐसा "जितनी जल्दी संभव होगा, उतनी जल्दी" करेगा। स्पेसएक्स ने नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम से प्राप्त लगभग 3 बिलियन डॉलर की धनराशि से अपना क्रू ड्रैगन कैप्सूल विकसित किया।