8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ में धरा गया कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती का आरोपी, पत्नी है पूर्व मिस युगांडा

Gold Robbery: 20 मिलियन डॉलर की इस चोरो की कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती करार दिया है। इस केस की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों ने 9500 घंटों का ओवरटाइम तक किया।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Jyoti Sharma

Feb 15, 2025

Canada biggest Robbery of 20 million Dollar Gold and cash mastermind tracked in Chandigarh

Canada biggest Robbery of 20 million Dollar, Accused Simran Preet Panesar in Circle Frame (Right)

Canada Biggest Robbery: कनाडा में इतिहास की सबसे बड़ी 20 मिलियन डॉलर की डकैती करने वाला मास्टरमाइंड आखिर पकड़ा गया है। उसे चंडीगढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी चंडीगढ़ (Chandigarh) के बाहरी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। ये और कोई और नहीं बल्कि एयर कनाडा (Air Canada) का पूर्व प्रबंधक सिमरन प्रीत पनेसर (32) है। इस शख्स ने कनाडा में 20 मिलियन डॉलर के सोने और कैश की लूट की है। कनाडा पुलिस ने 2023 में इसके खिलाफ वारंट जारी किया था। 

इंडियन एक्सप्रेस ने कनाडा की CBC न्यूज: द फिफ्थ एस्टेट के साथ मिलकर इस खबर की जानकारी दी है। आरोपी पनेसर (Simran Preet Panesar) चंडीगढ़ में अपनी पत्नी प्रीति के साथ रहता है। बता दें कि प्रीति पूर्व मिस युगांडा (Former Miss Uganda) रह चुकी है और सिंगर और एक्टर भी है। हालांकि प्रीति की इस लूट में अभी कोई भूमिका सामने नहीं आई है। लेकिन कनाडा में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कैसे हुई इतनी बड़ी डकैती 

रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला अप्रैल 2023 का है। सिमरन ने स्विट्जरलैंड से ज्यूरिख आई एक फ्लाइट से 20 मिलियन डॉलर यानी 1,73,33,67,000 रुपए की कीमत का सोना और कैश चुराया है। इस लूटी गई राशि में फ्लाइट में 400 किलोग्राम प्योर गोल्ड की 6600 छड़ें थीं और 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21,66,70,875 करोड़ रुपए का कैश शामिल था। ये कैश विदेशी मुद्रा थी।  

फ्लाइट से कैसे बाहर लाया गया चोरी का माल

जांच में पता चला है कि डकैती वाले गोल्ड को पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, टोरंटो के कार्गो टर्मिनल से बाहर ले जाया गया था और फिर 4 हफ्तों तक इस माल को 28 किलोमीटर तक तीन अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया। 

20 अधिकारियों ने 28,096 घंटे की जांच

रिपोर्ट के मुताबिक इस केस को सॉल्व करने के लिए कनाडा (Canada Biggest Robbery) की पील रीजनल पुलिस 24 कैरेट नाम के इस केस की डेढ़ साल से जांच कर रही है। इसकी जांच में 20 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने 28,096 घंटे इस केस को दिए हैं। वहीं 9500 घंटों का ओवरटाइम कर सिमरन को तलाशने की कोशिश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

9 आरोपी नामजद

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक 9 लोगों को नामजद किया है जिसमें एयर कनाडा में ही काम करने वाला परमपाल सिद्धू, ट्रक ड्राइवर,फ्लाइट में सफर कर रहे दो लोग, डकैती वाला माल रखने वाला शख्स शामिल है। बताया गया है कि परमपाल और सिमरन ने मिलकर ही इस डकैती की साजिश रची थी। वहीं पुलिस ने अब तक 4,30,000 डॉलर कैश, 89,000 डॉलर के गोल्ड बरामद किया है। 

चोरी किए गोल्ड को पिघला भी दिया

इस केस में शामिल आरोपियों ने चोरी के इस माल को खपाने में कितना दिमाग लगाया है, वो भी गौर करने लायक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि परमपाल के दोस्त अमित जलोटा ने चोरी किए गए गोल्ड की देखरेख की थी। उसने ही इस गोल्ड को पिघलाने में आरोपियों की मदद की। वहीं अमित के आरोपी दोस्तों ने गोल्ड रखे हुए ट्रक को अमेरिका बॉर्डर क्रॉस कराने में भी मदद की थी। इसके बाद ये लंबे समय़ तक अमेरिका में रह थे। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

कनाडा पुलिस सरेंडर का करती रही इंतजार 

सिमरन चंडीगढ़ में रहकर अपनी पत्नी और परिवार के व्यावसायिक मामलों में मदद कर रहा है, जबकि इधर कनाडा के पुलिस और अधिकारी उसकी तलाश कर रहे थे और उसके सरेंडर करने का कनाडाई अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं और उसके आत्म-समर्पण करने का इंतजार कर रहे थे। 

कनाडा पुलिस ने भारत में सिमरन और कनाडा में उनके वकील से जवाब मांगे जिसमें सिमरन ने अपने परिवार की सुरक्षा और कानूनी कारणों का हवाला देते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया।