विदेश

जॉर्जिया में रेस्त्रां में काम कर रहे 11 भारतीयों की मौत, दूसरे फ्लोर पर मिलीं सभी की लाशें

11 indian dead in Georgia gas leak: जॉर्जिया के विख्यात गुडौरी स्की रेस्त्रां में काम करने वाले 11 भारतीयों सहित 12 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read

11 Indian Dead in Georgia Gas Leak: जॉर्जिया के विख्यात गुडौरी स्की रेस्त्रां में काम करने वाले 11 भारतीयों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। एक मृतक स्थानीय नागरिक है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण उनकी मौत हो सकती है। मृतकों के शरीर पर चोटों तथा मौके पर किसी हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। तिबलिसी में भारतीय मिशन ने एक बयान में 11 भारतीयों की मौत की पुष्टि करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। मिशन ने कहा है कि और जानकारी लेने के लिए वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मरने वाले भारतीय किस राज्य के हैं।

जहरीले धुआं से मरने की आशंका, जांच जारी

कर्मचारियों के शव रेस्त्रां की ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में मिले जहां वे सोए थे। जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि बंद कमरे में जेनरेटर से निकलने वाला जहरीला धुआं (कार्बन मोनोऑक्साइड) मौत का कारण हो सकता है। जेनरेटर को सोने के कमरे के पास एक सीमित क्षेत्र में रखा गया था, और पिछली रात बिजली गुल होने के कारण इसका इस्तेमाल किया गया था। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौत के सटीक कारण तलाश रहे हैं।

रेस्त्रां में लापरवाही की जांच

जॉर्जिया पुलिस इस घटना में रेस्त्रां की लापरवाही की भी तहकीकात कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जनरेटर के उपयोग व सुरक्षा उपायों को लेकर नियम-कानून की पालना की गई है या नहीं। पुलिस ने जॉर्जिया के आपराधिक संहिता की धारा 116 के तहत लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज किया है।

Updated on:
17 Dec 2024 12:19 pm
Published on:
17 Dec 2024 10:07 am
Also Read
View All

अगली खबर