Virus: चीन में 100 नए वायरस मिले हैं इनमें से 36 वायरस को इंसानों की प्रजाति को ही खत्म करने वाला बताया गया है।
Virus: धरती पर से इंसानों का वजूद ही खत्म हो सकता है। ये अलर्ट एक नई रिसर्च के बाद जारी किया गया है। इस नई रिसर्च में पता चला है कि चीन में COVID-19 यानी कोरोना के बाद 100 जानवरों के नए वायरस मिले हैं। जिसमें से 36 वायरस इंसानों की जिंदगी खत्म कर सकते हैं। चीन (China) के फर-फार्म में पलने वाले मिंक, खरगोश, लोमड़ी और रैकून कुत्तों में ऐसे कई वायरस पाए गए हैं, जो भविष्य में इंसानों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। स्वीडन के उप्साला विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चीन में 461 जानवरों के फेफड़े और आंत के नमूने लिए गए, जिनमें 125 तरह के वायरस पाए गए। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन वायरसों में से 13 वायरस बिल्कुल नए हैं और इनमें इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता भी है।
ये रिपोर्ट नेचर जर्नल में प्रकाशित हुई है। ये 461 जानवरों पर केंद्रित था जो बीमारी से मर गए थे। इनमें से ज्यादातर जानवर, जिनमें मिंक, लोमड़ी, रैकून कुत्ते, खरगोश और कस्तूरी शामिल हैं। फर फार्मों से आए थे, कुछ भोजन या पारंपरिक चिकित्सा के लिए खेती की जाती थी। अध्ययन में लगभग 50 जंगली जानवरों को भी शामिल किया गया।
बता दें कि इन वायरस में हेपेटाइटिस ई और जापानी एन्सेफलाइटिस जैसे रोगजनकों के साथ-साथ 13 नए वायरस शामिल हैं, जो पोटे के रूप में फर फार्मों की भूमिका को उजागर करते हैं।