30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश से नज़दीकी बढ़ा रहा है पाकिस्तान, 14 साल बाद शुरू हुई सीधी उड़ानें

Pakistan-Bangladesh Relations: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान अब बांग्लादेश से नज़दीकी बढ़ा रहा है। दोनों देशों के बीच एक ऐसी सर्विस शुरू हो गई है जो पिछले 14 साल से बंद थी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jan 30, 2026

Shehbaz Sharif and Muhammad Yunus

Shehbaz Sharif and Muhammad Yunus (Photo - IANS)

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति रही है जो पिछले साल पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद और गंभीर हो गई। वहीं शेख हसीना (Sheikh Hasina) के भारत सरकार की शरण में रहने और बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामलों की वजह से भारत और बांग्लादेश में भी तनाव चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान अब बांग्लादेश से नज़दीकी बढ़ा रहा है। इसके तहत दोनों देशों ने एक बड़ा कदम उठाया है।

14 साल बाद शुरू हुई सीधी उड़ानें

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 साल बाद सीधी उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। गुरुवार को बीमान बांग्लादेश एयरलाइंस की पहली व्यावसायिक उड़ान ढाका से कराची पहुंची। पहली उड़ान में लगभग 150 यात्री सवार थे। लैंडिंग के समय स्वागत के लिए विमान को पारंपरिक वॉटर कैनन सल्यूट दिया गया।

2012 से बंद थी उड़ान सेवा

दोनों देशों के बीच 2012 में सीधी उड़ानें बंद हो गई थीं और इसी वजह से यात्रियों को दुबई या दोहा जैसे गल्फ हब्स से कनेक्टिंग उड़ानों का इस्तेमाल करना पड़ता था।

समय के साथ बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

फिलहाल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी उड़ानें सप्ताह में दो बार संचालित होंगी। समय के साथ अन्य पाकिस्तानी एयरलाइन्स भी दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू कर सकती हैं, जिससे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ेगी।

दोनों देशों को होगा फायदा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 साल बाद सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू होने से दोनों देशों को फायदा मिलेगा। इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी। दोनों देशों के नागरिकों को सुविधा मिलेगी क्योंकि अब उन्हें कनेक्टिंग उड़ानों के भरोसे नहीं रहना होगा। इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापार, शिक्षा और सांस्कृतिक संबंधों को भी मज़बूती मिलेगी।

Story Loader