Baba Vanga's Deadly Prediction: दुनिया की तबाही के बारे में बाबा वेंगा ने बेहद ही खतरनाक भविष्यवाणी की है। क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? आइए जानते हैं।
आज तक दुनिया में ऐसे कुछ लोग हुए हैं जो अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं। यूं तो कोई भी हर चीज़ की 100% सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन कुछ ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने कई चीज़ों के बारे में सटीक भविष्यवाणी की है। नास्रेदमस (Nostradamus) का नाम तो इस मामले में काफी प्रसिद्द है। लेकिन कुछ अन्य भविष्यवाणीकर्ता हुए हैं जिन्होंने कई सटीक भविष्यवाणियों से सभी को चौंकाया है। इनमें बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने कई सटीक भविष्यवाणियाँ की हैं। लेकिन बाबा वेंगा की दुनिया खत्म होने के बारे में की गई भविष्यवाणी से उनका नाम काफी प्रसिद्द हो गया। हालांकि उनकी यह भविष्यवाणी लोगों के मन में डर भी पैदा करती है। कई सटीक भविष्यवाणियाँ कर चुके बाबा वेंगा ने इस बात की भी भविष्यवाणी की है कि दुनिया कब खत्म होगी।"
कब होगी दुनिया तबाह?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 5079 में दुनिया का पूरी तरह अंत हो जाएगा। बाबा वेंगा ने यह भी बताया कि साल 2025 से दुनिया के खत्म होने की शुरुआत होगी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2028 तक इंसान शुक्र ग्रह पर पहुंच जाएगा और साल 3005 में मंगल ग्रह पर युद्ध होगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 3797 में धरती तबाह हो जाएगी हो जाएगी।
सच साबित हुई है कुछ भविष्यवाणियाँ
बाबा वेंगा ने ज़्यादा भविष्यवाणियाँ नहीं की, लेकिन उनकी की हुई कुछ भविष्यवाणियाँ सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा की अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की भविष्यवाणी सच साबित हुई थी। बाबा वेंगा की धरती पर इस साल मौसम की मार, साइबर हमलों का बढ़ना, आर्थिक संकट पैदा होना, आतंकवाद बढ़ना, बायोलॉजिकल हथियारों की टेस्टिंग और मेडिकल साइंस में सफलताओं की भविष्यवाणियाँ भी सच साबित हुई हैं।
कौन है बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। बाबा वेंगा एक महिला थी जिन्हें उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता था। 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- तेज़ रफ्तार में बस पलटी, 28 लोगों की मौत और 19 घायल