
अमेरिका के बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया, हादसे के बाद रनवे के पास आग लगी, सात यात्रियों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल। (Photo - IANS)
अमेरिका के मेन राज्य में स्थित बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट जेट की उड़ान जानलेवा साबित हुई। विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, कुछ ही पलों में संतुलन खो बैठा और रनवे के नज़दीक पलट गया। इसके बाद विमान में भीषण आग लग गई। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार रविवार रात करीब 7:45 बजे हुआ, जो भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह लगभग 6:15 बजे के आसपास का समय था।
हादसे में विमान में सवार आठ में से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। अमेरिकी विमानन नियामक संस्था फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 श्रेणी का बिजनेस जेट था।
जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त बैंगर और आसपास के इलाकों में तेज बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी का असर था। शुरुआती संकेतों से यह आशंका जताई जा रही है कि मौसम की खराब परिस्थितियों और रनवे की स्थिति ने दुर्घटना को और गंभीर बना दिया। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और आग की चपेट में आ गया।
हादसे के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल की रिकॉर्डिंग में कंट्रोलर की आवाज दर्ज हुई, जिसमें वह आपात स्थिति की पुष्टि करते हुए कहते सुना गया कि एक विमान उल्टी हालत में पड़ा है। इसके बाद फायर ब्रिगेड और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि अधिकतर यात्रियों को बचाया नहीं जा सका।
घटना की जांच के लिए FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें तैनात कर दी गई हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद रखा गया। यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के कई हिस्से शीतलहर और बर्फीले तूफान की चपेट में हैं, जिससे हवाई यातायात पहले से ही बुरी तरह प्रभावित है।
Published on:
27 Jan 2026 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
