Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश में फिर आंदोलन हो रहा है। अंतरिम सरकार ने भी कमर कस ली है और कहा है कि अवामी लीग को प्रदर्शन नहीं करने देंगे।
Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश (Bangladesh) में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही अंतरिम सरकार अब देश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों अवामी लीग और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के निशाने पर है। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ ( Sheikh Hasina )हसीना की अवामी लीग पार्टी ने हिन्दुओं के उत्पीड़न के खिलाफ एक फरवरी से 18 फरवरी तक देश में अंतरिम सरकार के खिलाफ 9 दिन तक चलने वाले अभियान और आंदोलन चलाने का ऐलान करते हुए मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) से इस्तीफा देने की मांग की है। उधर पूर्व पीएम ख़ालिदा ज़िया ( Khaleda Zia) की पार्टी बीएनपी ने भी ऐलान कर दिया है कि अंतरिम सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये, गलतियों में सुधार और देश को जल्द से जल्द राष्ट्रीय चुनाव की ओर ले जाने के लिए पार्टी जल्द ही एक आंदोलन शुरू करेगी।
दूसरी ओर अंतरिम सरकार के प्रेस सचिव ने अवामी लीग की तुलना नाजियों से करते हुए कहा है कि अवामी लीग के बैनर तले किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। शफीकुल ने कहा, अंतरिम सरकार के दौर में अब तक 136 से अधिक प्रदर्शन सिर्फ ढाका में हो चुके हैं, लेकिन लोकतंत्र के नाम पर फासिस्ट ताकतों को अपने पैर जमाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस तरह के प्रदर्शनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ह्यूमन राइट वॉच की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि यूनुस सरकार के दौर में कट्टरपंथियों के हिन्दुओं, मंदिरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों पर भारी हमले हुए।
भारत विरोधी गतिविधियों के लिए चर्चित अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के बेटे और ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के चेयरमैन एलेक्स सोरोस ने बुधवार को अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सोरोस ने कहा कि वे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सुधार प्रयासों का समर्थन करने के तरीके तलाशेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के नेतृत्व में हुए जन-विद्रोह ने नया बांग्लादेश बनाने के महान अवसर पैदा किए हैं।