विदेश

बांग्लादेश के मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा भारतीय मीडिया, बांग्लादेश के सलाहकार का बड़ा आरोप  

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने उन्होंने बांग्लादेशी मीडिया से भारत के साथ संबंधों पर खबरें देने में निष्पक्ष रहने की अपील की।

less than 1 minute read

Bangladesh: बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बांग्लादेश के मुद्दे के भारतीय मीडिया कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पिछली सरकार ने भारत की चिंताओं को दूर करने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारी भी कुछ चिंताएं थीं। समस्याएं इसलिए हो रही हैं क्योंकि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

भारत के साथ संबंध मजबूत करे बांग्लादेश

सलाहकार ने कहा कि इस साल 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर किए जाने के बाद से भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्तों में बदलाव आया है। ढाका के एक निजी विश्वविद्यालय नॉर्थ साउथ यूनिवर्सिटी में मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि हमें भारत के साथ अपने संबंधों को बनाना और जारी रखना है। मुझे विश्वास है कि भारत समझ जाएगा कि बदली हुई परिस्थितियों में बांग्लादेश के साथ संबंधों को कैसे आगे बढ़ाया जाए।उन्होंने बांग्लादेशी मीडिया से भारत के साथ संबंधों पर खबरें देने में निष्पक्ष रहने की अपील की।

भारत ने उठाया हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा

बता दें कि ये बयान भारत के बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर चिंता व्यक्त करने के बाद आया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा था कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के साथ हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लक्षित हमलों का मुद्दा लगातार और मजबूती से उठाया है।

Also Read
View All

अगली खबर