विदेश

‘फ्लॉप मूवी बन चुके हैं ट्रंप’, ओबामा ने लगाई अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की क्लास 

Donald Trump: बराक ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले वे 9 साल से साजिश और शिकायतों का रोना-धोना बंद नहीं कर रहे और अब उनको कमला से हारने का डर सता रहा है।

2 min read
Barack Obama and Donald Trump (Image Source: Patrika)

Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। शिकागो में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के चार दिवसीय नेशनल कन्वेंशन में भाग लेते हुए पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला बोला। इसमें ओबामा दंपत्ती ने कमला हैरिस (Kamla Harris) की उम्मीदवारी के पक्ष में डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट किया और हैरिस की राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी को अमरीकी आशाओं का प्रतिबिंब बताया।

ओबामा ने ट्रंप को जमकर लताड़ा

एक जोशीले भाषण में बराक ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले वे 9 साल से साजिश और शिकायतों का रोना-धोना बंद नहीं कर रहे और अब उनको कमला से हारने का डर सता रहा है। ओबामा ने ट्रंप पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ट्रंप चाहते हैं कि हम सोचें कि यह देश 'हम' और 'उनके' बीच बंटा हुआ है। यह राजनीति की सबसे पुरानी चाल है।

बराक ओबामा ने कहा कि हमें अराजकता के चार और साल की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने उनकी पहली फिल्म देखी है। हम जानते हैं कि इसके बाद आने वाली अगली फिल्म पहले से भी बदतर होती है। ओबामा ने कहा अमरीका को अब राजनीति के नए अध्याय, बेहतर कहानी की जरूरत है। ओबामा ने कहा, अमरीका अब राष्ट्रपति कमला के लिए तैयार है और कमला भी इस काम के लिए तैयार हैं।

राष्ट्रपति का पद अब ब्लैक जॉब्स

उधर पूर्व प्रथम लेडी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर जोरदार हमला बोला। मिशेल ने ट्रंप के नारी विरोधी, भद्दा और रेसिस्ट तथा झूठा बताते हुए कहा कि हैरिस में वो सभी गुण हैं जिनकी एक अमरीकी के तौर पर इज्जत करते हैं। मिशेल ने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो रेसिस्ट ट्रंप को यह बता सके कि राष्ट्रपति का पद अब ब्लैक जॉब्स है।

Also Read
View All

अगली खबर