माइग्रेंट्स से भरी एक नांव में आग लगने से 40 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नांवों के पलटने के ऐसे मामले अक्सर ही सामने आते हैं जब माइग्रेंट्स से भरी नांवें दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। पानी में इन नांवों के दुर्घटना का शिकार होने से अक्सर ही कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसी तरह का एक और मामला हाल ही में सामने आया है। हैती में माइग्रेंट्स को लेकर जा रही एक नांव ऐसी ही एक दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल नांव में 80 से ज़्यादा लोग थे और बुधवार को हैती से रवाना होकर तुर्क और कैकोस की ओर जा रहे थे। हैती में हिंसा से परेशान होकर ये लोग नांव में सवार होकर जा रहे थे। लेकिन किसी वजह से इस नांव में आग लग गई।
40 लोगों की मौत
हैती के तट पर नांव में आग लगने से 40 माइग्रेंट्स की मौत हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने इस बात की जानकारी दी है।
बाकी लोगों की बची जान
नांव में सवार अन्य माइग्रेंट्स की जान बच गई है। हालांकि कुछ लोग नांव में आग लगने की वजह से घायल हो गए और कुछ को मामूली चोटें भी आई हैं।
यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना में डेंगू का कहर, 5 लाख से ज़्यादा मामलों ने बढ़ाई चिंता