विदेश

बस की हुई ट्रक से भीषण टक्कर, ब्राज़ील में 12 छात्रों की हुई मौत

Brazil Bus Accident: ब्राज़ील में एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर की वजह से बस में सवार 12 छात्रों की मौत हो गई है।

2 min read
Feb 22, 2025
Bus and truck collision in Brazil

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं और यह एक गंभीर समस्या है। हर साल रोड एक्सीडेंट्स की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। अब रोड एक्सीडेंट का एक ब्राज़ील (Brazil) में सामने आया है। गुरुवार को आधी रात के समय ब्राज़ील के साओ पाओलो (Sao Paulo) राज्य में नुपोरंगा (Nuporanga) और साओ जोस दा बेला विस्टा (Sao José da Bela Vista) के बीच वाल्दिर कैनेवरी हाईवे ((Waldir Canevari Highway)) पर एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। बस में यूनिवर्सिटी के छात्र थे और इस टक्कर की वजह से बस को काफी नुकसान हुआ।

12 छात्रों की मौत

ब्राज़ील में नुपोरंगा और साओ जोस दा बेला विस्टा के बीच वाल्दिर कैनेवरी हाईवे पर यूनिवर्सिटी छात्रों से भरी बस और ट्रक के बीच हुए इस भीषण एक्सीडेंट में 12 छात्रों की मौत हो गई। लोकल पुलिस (Police) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी।

21 लोग घायल

इस रोड एक्सीडेंट में यूनिवर्सिटी के छात्र समेत 21 लोग घायल हो गए, जिनमें बस और ट्रक के ड्राइवर भी शामिल हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को ज़्यादा चोट नहीं आई, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक छात्र की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में भर्ती अन्य छात्रों की स्थिति अब सामान्य है। बस और ट्रक के ड्राइवरों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और दोनों ने पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान भी दर्ज करा दिया है।

किस वजह से हुआ हादसा?

बस और ट्रक ड्राइवर के बयानों से इस बात का खुलासा हुआ कि यह हादसा किस वजह से हुआ। दरअसल ट्रक के अचानक मुड़ने की वजह से उसकी और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें- इज़रायल में बैक-टू-बैक तीन बसों में बम धमाके, मचा हड़कंप



Also Read
View All

अगली खबर