विदेश

ड्रेगन ने किया पलटवार, US पर लगाया 34% जवाबी Tarrif, कहा- अमेरिका पर मुकदमा करेंगे

US-China Trade War: यूएस टैरिफ वॉर के चलते चीन ने अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर वर्तमान लागू टैरिफ दर के अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025
एक्सपर्ट ने अमेरिका को चीन रिश्ता खत्म करने की राय दी है। ANI

US-China Trade War: चीन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह 10 अप्रैल से अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। बीजिंग के वित्त मंत्रालय के अनुसार, "अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर, वर्तमान लागू टैरिफ दर के ऊपर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।"

सात दुर्लभ पृथ्वी तत्वों पर निर्यात नियंत्रण भी लागू किया

चीन का यह फैसला अमेरिका की ओर से चीनी उत्पादों पर नए शुल्क लगाने के बाद आया है। चीन ने अपने वाणिज्य मंत्रालय के जरिये सात दुर्लभ पृथ्वी तत्वों पर निर्यात नियंत्रण भी लागू किया है, जिनमें गैडोलीनियम और यट्रियम शामिल हैं। गौरतलब है कि गैडोलीनियम चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग में इस्तेमाल होता है और यट्रियम उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होता है।

ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत का सख्त शुल्क लगाया था

चीन ने कहा कि वह इस टैरिफ विवाद को लेकर विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भी मुकदमा दायर करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनिया भर से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क और प्रमुख व्यापारिक भागीदारों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। ट्रंप ने विशेष रूप से चीन पर 34 प्रतिशत का सख्त शुल्क लगाया था, जो वैश्विक व्यापार युद्ध को और बढ़ावा देने की ओर इशारा करता है।

Also Read
View All

अगली खबर