विदेश

12वीं मंजिल से नीचे गिरी महिला! पति से बोली- मैं मरी नहीं हूं

पेंग ने बताया, हादसे के दौरान उसने सोचा, अब वह मरने वाली है, लेकिन बच गई और गिरते ही पति को आवाज लगाई कि मैं मरी नहीं हूं, जल्दी 120 पर कॉल करो। 120 यहां के मेडिकल इमरजेंसी नंबर हैं।

less than 1 minute read
May 25, 2025
12वीं मंजिल गिरी 44 साल की महिला(Ai image )

चमत्कार इसी दुनिया में होते हैं। ऐसा ही एक वाकया दक्षिण-पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के लेपिंग में हुआ, जब 44 वर्षीय महिला 12वीं मंजिल से नीचे गिरने के बावजूद बच गई और पति को आवाज लगाई, मैं अभी मरी नहीं हूं। 120 पर कॉल करो। महिला पेंग हुइफांग का पति विंडो इंस्टालेशन का बिजनेस करता है। 13 मई को पेंग एक क्लाइंट की बालकनी सील करने में पति की मदद कर रही थी। वे क्रेन के जरिए बेहद भारी खिडक़ी को उठा रहे थे।

12वीं मंजिल के करीब पहुंचते ही खिडक़ी नीचे गिरने लगी और इसी के साथ ऊपर खिडक़ी को खींचने में मदद कर रही पेंग भी बिल्डिंग के बाहर झूलती हुई नीचे गिर गई। पेंग ने बताया, हादसे के दौरान उसने सोचा, अब वह मरने वाली है, लेकिन बच गई और गिरते ही पति को आवाज लगाई कि मैं मरी नहीं हूं, जल्दी 120 पर कॉल करो। 120 यहां के मेडिकल इमरजेंसी नंबर हैं।

इसलिए बची पेंग की जान
पेंग सीधे जमीन पर गिरने की बजाय, एक केनोपी (टेंट) की छतरी पर गिरी। पेंग को दोनों पैर, पीठ के निचले हिस्से पर गभीर चोट आई हैं। लेकिन डॉक्टरों का कहना है वह छह माह मे बिल्कुल ठीक हो जाएगी।

Published on:
25 May 2025 07:13 am
Also Read
View All

अगली खबर