विदेश

Sunita Williams का डॉल्फिंस ने किया ग्रैंड वेलकम, देखें खूबसूरत वीडियो

Sunita Williams Welcome by Dolphin: सोशल मीडिया पर सुनीता विलियम्स की वापसी का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमे स्पेसएक्स मिशन की सफलता साथ ही प्रकृति के अनोखे मिलन ने सबका ध्यान खींचा।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और उनके साथी नासा अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के पृथ्वी पर लौटने का क्षण बेहद खास था। 9 महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद, जब उनका स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल 18 मार्च 2025 को फ्लोरिडा के तट पर गल्फ ऑफ मैक्सिको में उतरा, तो प्रकृति ने भी उनका स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैप्सूल के पानी में उतरते ही डॉल्फिंस का एक समूह वहां पहुंच गया और उनके चारों ओर तैरने लगा, मानो वे अंतरिक्ष यात्रियों को "वेलकम" कह रहे हों। यह मनमोहक दृश्य नासा के लाइव स्ट्रीम में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डॉल्फिंस ने किया वेलकम

286 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुनीता विलियम्स की घर वापसी का नजारा जितना रोमांचक था, उतना ही अनोखा। समुद्र में कैप्सूल के उतरते ही डॉल्फिंस ने किया उनका शानदार स्वागत।

एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो

स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल गल्फ ऑफ मैक्सिको में उतरा। इस दौरान डॉल्फिंस का एक समूह कैप्सूल के पास तैरता दिखाई दिया, जिसे नासा के लाइव स्ट्रीम में कैद किया गया। यह खूबसूरत दृश्य सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है साथ ही एलन मस्क ने भी वीडियो सांझा किया।

9 महीने 14 दिन बाद वापसी

मूल रूप से, यह मिशन (जो बोइंग के स्टारलाइनर की पहली चालक दल वाली उड़ान होने वाला था) केवल आठ दिनों तक चलने वाला था। हालांकि, स्टारलाइनर कैप्सूल के साथ तकनीकी समस्याओं के कारण, विलियम्स और विलमोर अंतरिक्ष में फंस गए थे। स्टारलाइनर के प्रणोदन समस्याओं के चलते सितंबर में इसकी वापसी बिना चालक दल के हुई।

Also Read
View All

अगली खबर