विदेश

अमेरिका से कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं अवैध प्रवासी, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान 

Donald Trump: ट्रंप के सत्ता में आने को लेकर अमेरिका में रह रहे कई प्रवासियों की धड़कनें तेज हो गई है। उन्हें अब ये डर सता रहा है कि कभी भी उन्हें अमेरिका से बाहर जाने का फरमान सुनाया जा सकता है।

2 min read
Donald Trump

Donald Trump: राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के अपने चुनावी वादे पर जोर दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कहता है, 'नहीं, आप अंदर नहीं आ सकते... हम चाहते हैं कि लोग आएं। पर लोग इस देश के लिए प्यार के कारण आएं, वैध तरीके से। मीडिया इंटरव्यू में रिपब्लिकन नेता कहा, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के ऊपर उनकी जीत देश के लिए कॉमन सेंस को हासिल करने का जनादेश है। ट्रंप ने कहा, 'हमें स्पष्ट तौर पर अपनी सीमाओं को मजबूत और शक्तिशाली बनाना होगा। अवैध तरीके से आए लोगों को जाना होगा।

डिपोर्टेशन के खर्च की परवाह नहीं

ट्रंप से जब अवैध प्रवासियों को सामूहिक रूप से वापस भेजने में आने वाले खर्चे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह कीमत का सवाल नहीं है।' नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, 'लोगों ने हत्याएं की हैं, ड्रग माफियाओं ने देशों को नष्ट कर दिया है, तो ऐसे में वापस भेजने के लिए कीमत कोई सवाल नहीं है।'

बाइडेन के साथ जल्द करेंगे लंच

साथ ही ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और हैरिस के साथ अपनी बातचीत को 'बहुत अच्छी' और दोनों तरफ से 'बहुत सम्मानजनक' बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें बाइडेन के साथ जल्द ही लंच करने की उम्मीद है।

पीएम मोदी और जेलेंस्की से बात

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सहित 70 विश्व नेताओं से बात की है, बता दें ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था, 'मेरे मित्र डॉनल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई।'

Also Read
View All

अगली खबर