Trump's Warning To Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं पूरा मामला।
अमेरिका (United States Of America) और यूक्रेन (Ukraine) के अधिकारियों के बीच मंगलवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में हुई मीटिंग के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रोकने के लिए 30 दिन के सीज़फायर के प्रस्ताव पर सहमति बनी। दोनों पक्षों के बीच करीब 8 घंटे तक चली मीटिंग में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ (Mike Waltz) मौजूद रहे। अमेरिकी सीज़फायर प्रस्ताव पर यूक्रेन की सहमति के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक हटा दी है। रूस की तरफ से इस प्रस्ताव के विषय में बयान दिया गया है कि वो इंतज़ार कर रहे हैं कि अमेरिकी अधिकारी उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी दे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को चेतावनी दे दी है।
ट्रंप ने बुधवार को पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर रूस ने युद्ध खत्म करने के सीज़फायर प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई, तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने साफ कर दिया कि ऐसी स्थिति में रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ऑफिस बिल्डिंग में लगी आग, रूस में 5 लोगों की मौत
ट्रंप ने कहा, "हम रूस के साथ ऐसी चीज़ें कर सकते हैं, जिससे रूस को भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता। मैं इस युद्ध में शांति चाहता हूं। मुझे लगता है कि हम इस युद्ध को खत्म करने के करीब पहुंच रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस युद्ध को पूरी तरह से खत्म करवा पाएंगे।"
व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई कि इस हफ्ते के अंत में अमेरिकी अधिकारी स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) रूस जाएंगे। इस दौरान वह रूसी राजधानी मॉस्को में रूसी अधिकारियों से इस युद्ध को खत्म करने के विषय में अमेरिकी सीज़फायर प्रस्ताव के बारे में बात कर सकते हैं।