Earthquake: ये झटके तब आए आए जब लोग अपने घरों से निकल कर दफ्तरों की तरफ निकल रहे थे और बच्चे स्कूल जा रहे थे।
Earthquake: अमेरिका का कैलिफोर्निया सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहल गया। कैलिफोर्निया में 5 मिनट के अंतराल में दो जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किेए गए। ये झटके तब आए आए जब लोग अपने घरों से निकल कर दफ्तरों की तरफ निकल रहे थे और बच्चे स्कूल जा रहे थे। झटके आते ही लोग सहम गए। कई जगह तो अफरा-तफरी का भी माहौल बन गया। पहला झटका सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 रही। इसके बाद दूसरा झटका ठीक 9 बजकर 47 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि दो दिन पहले ही इंडोनेशिया में 6.8 का तगड़ा भूकंप आया था। इसके बाद अब अमेरिका में 5.2 का भूकंप आया।