
Three lions ran away in fear from one hippo
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और उसे सबसे खतरनाक जानवरों में गिना जाता है। आमतौर पर जंगल के अधिकांश जानवर शेर से डरते हैं और उससे दूरी बनाए रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर को भी डर लग सकता है? सुनने में यह अजीब जरूर लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पुराने वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें एक अकेले हिप्पो ने तीन शेरों को डराकर भगा दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पुराने वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन शेर नदी में मौजूद होते हैं। इसी दौरान अचानक एक हिप्पो तेजी से उनकी ओर आता है। हिप्पो को अपनी तरफ बढ़ते देख तीनों शेर घबरा जाते हैं और नदी से बाहर भागने लगते हैं।
वीडियो में आगे दिखता है कि हिप्पो तेज़ी से शेरों का पीछा करता है और उन्हें नदी से बाहर खदेड़ देता है। तीन शेर हिप्पो के डर से दुम दबाकर भागते नजर आते हैं। इस हैरान करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किया जा चुका है और लोगों को यह काफी पसंद भी आता है।
Published on:
24 Jan 2026 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
