Earthquake In Chile: दुनियाभर में भूकंप के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। आज चिली में भूकंप के झटके से धरतो कांप उठी।
भूकंप (Earthquake) के मामले दुनियाभर में बढ़ते ही जा रहे हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। हर दिन दुनिया में कहीं न कहीं भूकंप के कई मामले देखने को मिलते हैं। आज, शनिवार, 14 दिसंबर को आए भूकंपों में चिली (Chile) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 रही। यह भूकंप मोलिना (Molina) से 41 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार चिली में आज सुबह 5 बजकर 08 मिनट पर भूकंप आया। चिली में आज आए इस भूकंप (Earthquake In Chile) की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी की।
चिली में आज आए इस भूकंप की गहराई 110.6 किलोमीटर रही।
चिली में आज आए भूकंप से धरती कांप उठी और प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लोगों को झटका महसूस हुआ। इस झटके से लोग टेंशन में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर भाग उठे। हालांकि भूकंप की वजह से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, घटती जनसंख्या बनी चिंता की वजह