South Sandwich Islands Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर भूकंप आया है।
दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। हर दिन किसी न किसी जगह पर भूकंप आता है और दुनियाभर में भूकंप के कई मामले देखने को मिलते हैं। आज, सोमवार, 5 अगस्त को आए भूकंपों में साउथ सैंडविच आइलैंड्स (South Sandwich Islands) पर आया भूकंप भी शामिल है। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 रही। भारतीय समयानुसार आज सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर यह भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आए इस भूकंप की पुष्टि की है।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आज आए भूकंप की गहराई 111.1 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ नुकसान
साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप से बिल्कुल नुकसान नहीं हुआ है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- नाइजीरिया में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत