विदेश

चीन में धमाका, 1 की मौत और 3 घायल

Explosion In An Appartment In China: चीन में आज सुबह एक धमाका हो गया। यह धमाका एक अपार्टमेंट में हुआ और इसमें 1 की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Explosion in Chinese appartment

चीन (China) में आज, गुरुवार, 23 मई की सुबह लोगों में खलबली मच गई जब एक धमाके का मामला सामने आया। यह धमाका चीन के हेइलोंगजियांग (Heilongjian) प्रांत की राजधानी हार्बिन (Harbin) के बीचों-बीच एक पांच मंजिला अपार्टमेंट में आज सुबह हुआ। यह धमाका चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में हुआ। जिस अपार्टमेंट में धमाका हुआ वो हार्बिन शहर के जियांगशुन और गोंगबिन सड़कों के जंक्शन पर स्थित थी और जानकारी के अनुसार धमाका लोकल समयानुसार सुबह 7 बजे हुआ।

1 की मौत और 3 घायल

इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर