विदेश

हवा में था विमान, अचानक लगी आग, 294 लोगों की जान आफत में, देखें VIDEO

डेल्टा एयरलाइंस के विमान ने जैसे ही लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी कि उसके इंजन में आग लग गई। आनन-फानन में विमान की तुरंत लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में करीब 300 लोग सवार थे।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
Flight Catch Fire (Photo: X account- Aviationa2z)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) की जांच अभी देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। बोइंग के 787-8 ड्रीमलाइनर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Loas Angeles) से अटलांटा (Atlanta) जा रहे विमान के इंजन में आ लग गई। डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट ने जैसे ही लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी कि उसके इंजन में आग लग गई। आनन-फानन में प्लेन की तुरंत लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विमान में सवार थे 300 लोग

एविएशन a2z की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 में 282 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट ने इंजन में आग लगने की पुष्टि की और आपातकाली लैंडिंग की घोषणा की। सभी को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। डेल्टा एयरलाइंस का यह विमान (बोइंग 767-400) लगभग 25 साल पुराना है और इसमें दो जनरल इलेक्ट्रिक CF6 इंजन लगे हैं।

फ्लाइट रडार की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने शुरुआत में प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरी और फिर डाउनी और पैरामाउंट के ऊपर चक्कर लगाकर वापस लौट आया। इससे पायलट को चेकलिस्ट पूरी करने और सुरक्षित लैंडिंग की तैयारी करने का पूरा समय मिल गया। वहीं, घटना के बाद अमेरिका के फेडरल एविएशन एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
20 Jul 2025 08:39 am
Published on:
20 Jul 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर