Imran Khan: अंतर्राष्ट्रीय भाईचारे को बढ़ावा देने, स्थायी सेनाओं को कम करने या समाप्त करने तथा शांति सम्मेलनों को आगे बढ़ाने में महानतम योगदान के लिए शांति पुरस्कार दिया जाता है। पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
Nobel Peace Prize Nominees 2025: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस (पीडब्ल्यूए) के सदस्यों ने दी है। बता दें कि शांति पुरस्कार ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय भाईचारे को बढ़ावा देने, स्थायी सेनाओं को कम करने या समाप्त करने तथा शांति सम्मेलनों को आगे बढ़ाने में महानतम योगदान दिया हो। फिलहाल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान भ्रष्टाचार समेत कई संगीन मामलों में पाकिस्तानी जेल में लंबे समय से बंद हैं।
यह नामांकन नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी पार्टिएट सेन्ट्रम और पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा, हमें पार्टी सेंट्रम की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नामांकन के अधिकार वाले किसी व्यक्ति के साथ गठबंधन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान का नोबेल पुरस्कार के लिए दूसरी बार नामांकन हुआ है। इससे पहले दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए 2019 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जनवरी में उन्हें भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के लिए 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। यह चौथा बड़ा मामला है जिसमें खान को दोषी ठहराया गया है। सरकारी उपहार बेचने, राष्ट्रीय गोपनीयता उल्लंघन सहित कई मामलों में आरोप लगे हैं। उन पर कई मामले कोर्ट में लंबित हैं। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि ये सभी आरोप राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से लगाए गए है।