विदेश

ईरान ने दागी इज़रायल पर मिसाइलें तो गाज़ावासियों ने मनाया जश्न, देखें वीडियो

Israel-Iran War: ईरान ने बीती रात इज़रायल पर हमला करते हुए करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दी। इस नज़ारे को देखकर गाज़ावासियों ने जश्न मनाया।

less than 1 minute read
Gazans cheer as they watch barrage of Iranian missiles fired at Israel

ईरान (Iran) ने भी अब इज़रायल (Israel) से अपने कमांडर और साथियों की मौत का बदला लेते हुए पिछली रात करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इज़रायल ने भी ईरान की तरफ से इस हमले की उम्मीद नहं की होगी। ईरानी सेना ने इज़रायल में अलग-अलग जगहों पर हमले किए। हालांकि इज़रायल ने ईरान की कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया, लेकिन अब दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है और साथ ही यह जंग भी अब काफी बढ़ सकती है। लेकिन ईरान के इज़रायल पर मिसाइल दागने से गाज़ावासियों (Gazans) को काफी खुशी हुई।

गाज़ावासियों ने मनाया जश्न

ईरान ने पिछली रात जब इज़रायल पर एक के बाद एक करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी, तो यह नज़ारा देखकर गाज़ावासी काफी खुश हुए और उन्होंने इसका जश्न भी मनाया। इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है, जिसकी शुरुआत हमास ने ही की थी। इस युद्ध के दौरान इज़रायल ने गाज़ा में काफी तबाही मचाई है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में ईरान ने जब इज़रायल पर हमला किया, तो गाज़ावासी खुशी से झूम उठे।

यहाँ देखें वीडियो

ईरान के इज़रायल पर मिसाइलें दागने से गाज़ावासियों के जश्न मनाने के वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर