विदेश

इजरायली एयर स्ट्राइक में हमास नेता मोहम्मद सिनवार की मौत, खान यूनुस की एक सुरंग में मिला शव

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बताया कि हमास के नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई मोहम्मद सिनवार मारा जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी मौत पिछले हफ्ते गाजा में इजरायल की एयर स्ट्राइक में हुई है।

less than 1 minute read
May 19, 2025
मोहम्मद सिनवार का शव गाजा की एक सुरंग में मिला है (Screenshot: Israel Defense Forces)

गाजा-इजरायल संघर्ष के बीच हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार का शव गाजा की एक सुरंग में मिला है, जिसे पिछले सप्ताह इजराइली सेना (IDF) ने एयरस्ट्राइक से निशाना बनाया था। मोहम्मद सिनवार ने अपने भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली थी।

आइडीएफ ने अब तक सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की

इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बंद कमरे में सांसदों को बताया कि 'सभी संकेतों के अनुसार मोहम्मद सिनवार की मौत खान यूनिस स्थित यूरोपीय अस्पताल के परिसर पर की गई कार्रवाई में हुई है।' हालांकि, आइडीएफ ने अब तक औपचारिक रूप से सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है। सऊदी चैनल अल-हदथ के मुताबिक, सिनवार का शव 10 साथियों के शवों के हिस्सों के साथ बरामद किया गया।

सिनवार की मौत हमास के लिए एक बड़ा झटका

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास की सैन्य शाखा की रफाह ब्रिगेड का कमांडर मोहम्मद शबाना भी इस हमले में मारा गया। सिनवार की मौत को हमास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह संगठन के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक था।

मुहम्मद सिनवार उर्फ 'द शैडो'

गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में 1975 में जन्मा मुहम्मद इब्राहिम हसन सिनवार कई दशकों तक हमास के रैंकों में आगे बढ़ा। अपने गुप्त स्वभाव के कारण इजरायली अधिकारियों द्वारा उसे 'द शैडो' उपनाम दिया गया था। वह लंबे समय तक समूह के भीतर एक प्रमुख रणनीतिकार और सैन्य कमांडर रहा। वह 2006 में इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के अपहरण में शामिल था, जो एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन था जिसके कारण 2011 में कैदियों की अदला-बदली का सौदा हुआ।

Published on:
19 May 2025 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर