विदेश

तुर्की के घर में लगी भीषण आग, 5 बच्चों की मौत

House Fire In Turkey: तुर्की के एक घर में भीषण आग लगने की वजह से 5 बच्चे जलकर मर गए।

less than 1 minute read
House in Turkey catches fire

तुर्की (Turkey) में हाल ही में एक दिल दहला देने वाले हादसे का मामला सामने आया है। इज़मिर (Izmir) शहर के सेल्कुक (Selçuk) में सोमवार को देर शाम एक घर में भीषण आग लग गई। आग उस समय लगी जब एक महिला काम के लिए घर से बाहर गई हुई थी। महिला के 5 बच्चे घर पर ही थे और इस वजह से महिला ने घर जा दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, क्योंकि पांचों बच्चों की उम्र 1 से 5 साल के बीच ही थी। महिला की अनुपस्थिति में ही घर में आग लग गई और कुछ देर में ही फैल गई, जिससे यह हादसा घटित हुआ।

पांचों बच्चों की हुई मौत

तुर्की के इज़मिर शहर के सेल्कुक में स्थित घर में आग (House Fire) लगने की वजह से मौजूद पांचों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। लोकल मीडिया ने मंगलवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दी। फायर डिपार्टमेंट को जब इस हादसे के बारे में पता चला, तो आग बुझाने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी मौके पर भेजी और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अंदर जाकर देखने पर पांचों बच्चों के शव जली हुई अवस्था में एक ही कमरे में मिले।

किस वजह से लगी आग?

मामले की जांच में पता चला कि घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक स्टोव के पलट जाने की वजह से आग लग गई। क्योंकि बच्चे छोटे थे, स्थिति को संभाल नहीं पाए और आग फैल गई और घर जल गया, जिससे बच्चों की भी मौत हो गई।

Also Read
View All

अगली खबर