विदेश

‘वो’ के चक्कर में ना पड़ जाए पति-ब्वॉयफ्रेंड, महिलाओं के लिए इस देश ने निकाली ये ‘खास ट्रेनिंग’

Relationship: ये महिलाएं अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड से धोखा खाई होती हैं। कई महिलाओं ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पति या पुरुष मित्र के किसी दूसरी महिला से संबंध हैं तो वे टूट गईं थीं।

2 min read
Relationship

Relationship: आजकल रिलेशनशिप का टूटना आम होता जा रहा है। भले वो शादी के पहले हो या फिर शादी के बाद का हो। एक रिपोर्ट के मुताबिक 80 प्रतिशत पुरुष अपनी सेक्शुअल इच्छाओं को लेकर अपनी-अपनी पत्नियों को धोखा देते हैं। रिश्ते में धोखा खाई इन महिलाओं और पत्नियों के लिए चीन (China) एक ऐसा सहारा लेकर आया है जो अब काफी पाप्युलर हो रहा है। ये सहारा है सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप का, जी हां, चीन में सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप (Sex Appeal Training Camp) खुला हुआ है। जिसमें रिश्ते में धोखा खाई कई महिलाएं इस ट्रेनिंग कैंप में पहुंच रही हैं।

क्या सिखाया जा रहा है इस ट्रेनिंग कैंप में

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक ये कैंप 33 से 55 साल की महिलाओं के लिए ही काम करता है। यहां पर इन महिलाओं पर खुद को अट्रैक्टिव बनाने पर काम किया जाता है। यहां पर वे पुरुषों को लुभाने की ट्रेनिंग लेती हैं। इस कैंप में आने वाली महिलाओं को काले स्टॉकिंग्स के साथ फॉर्म-फिटिंग चोंगसम पहनना अनिवार्य होता है, ताकि वो खुद को आकर्षक दिखा सकें। 

ट्रेनिंग के पहले दिन इन महिलाओं को प्यार के बारे में बताया जाता है। इसके बाद उन्हें सेक्स को पाने की तकनीक के बारे में बताया जाता है। 

ट्रेनिंग के दूसरे दिन किस करना, कामुक डांस, खेल-खेल में अपने स्टॉकिंग्स को फाड़ना सिखाया जाता है। इसके बाद उन्हें सिखाया जाता है अंतरंग संबंध बनाते समय कैसे खुद को पार्टनर के सामने आकर्षक दिखाना है।

ट्रेनिंग की फीस 35 हजार रुपए

बीते जुलाई महीने में, महिलाओं का एक ग्रुप इस कैंप के दो दिन के कार्यक्रम में झेजियांग प्रांत के पूर्वी शहर हांगझू में आया था। यहां इन महिलाओं से इस ट्रेनिंग की फीस के तौर पर 2,999 युआन (यानी करीब 35 हजार रुपए) लिए गए थे। इस ट्रेनिंग कैंप के विज्ञापन के पोस्टर में कहा गया है "सेक्स अपील एक महिला के अपने जीवन पर नियंत्रण रखने की है।"

बता दें कि चीन में इस तरह का ट्रेनिंग कैंप पारंपरिक चीनी मान्यताओं के बिल्कुल उलट है। जो सेक्स को मुख्य रूप से प्रजनन के लिए एक संवेदनशील और निजी मामला मानते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर