विदेश

अमरीका में अवैध प्रवेश के प्रयास में बोट पलटी, गुजराती परिवार के साथ हुआ हादसा, 25 दिन बाद मिला बच्ची का शव

अहमदाबाद में रहने वाले बृजेश पटेल (40), अपनी पत्नी संगीता पटेल, पुत्र प्रिंस पटेल (15) और पुत्री माही पटेल (10) के साथ अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मैक्सिको से अमरीका जाते समय सैन डिएगो के तट पर जैसे ही वे किनारे पहुंचे, एक ऊंची लहर आई और बोट पलट गई।

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
अमरीका में अवैध प्रवेश के प्रयास में बोट पलटने से गुजराती परिवार के 2 बच्चों की मौत (Source : X@geotechwar)

अमरीका में अवैध प्रवेश के प्रयास में बोट पलटने के करीब 25 दिन बाद गुजरात के मेहसाणा जिले के एक परिवार की बच्ची माही पटेल (10) का शव कैलिफोर्निया के समुद्र में मिला। गत 5 मई को अमरीका के सैन डिएगो के किनारे प्रशांत महासागर में बोट पलटने से हादसा हुआ था।

अहमदाबाद में रहने वाले बृजेश पटेल (40), अपनी पत्नी संगीता पटेल, पुत्र प्रिंस पटेल (15) और पुत्री माही पटेल (10) के साथ अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मैक्सिको से अमरीका जाते समय सैन डिएगो के तट पर जैसे ही वे किनारे पहुंचे, एक ऊंची लहर आई और बोट पलट गई। बोट पर पटेल परिवार सवार था। तलाशी के दौरान प्रिंस का शव मिला था। वहीं, माही की तलाश जारी थी, जिसका शव कैलिफोर्निया के समुद्र में मिला।

इन बच्चों के पिता बृजेश, माता संगीता की हालत गंभीर बताई गई। गौरतलब है कि मेहसाणा जिले की विजापुर तहसील के आनंदपुरा गांव के पटेल परिवार के चार सदस्य सहित 16 प्रवासी मैक्सिको से बोट में सवार होकर अवैध रूप से अमरीका में प्रवेश करने जा रहे थे।

छह महीने पहले निकला था परिवार

बृजेश के एक रिश्तेदार ने बताया कि परिवार छह महीने पहले भारत से निकला था और उनके पास लंदन का वीजा था। वे लंदन पहुंच गए थे। उनका यह भी कहना है कि अमरीका स्थित भारतीय दूतावास से हम मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से दंपती के सुरिक्षत लौटने की भी मांग की।

Published on:
01 Jun 2025 07:20 am
Also Read
View All

अगली खबर