विदेश

शारजाह अपार्टमेंट में रिवाज के दौरान लगी आग से भारतीय प्रवासी महिला की दर्दनाक मौत

Indian woman Sharjah apartment fire:शारजाह के अल मजाज़‑2 इलाके में एक 46 वर्षीय भारतीय महिला आग लगने से घायल हुईं और अस्पताल पहुंचते-पहुँचते उनकी मौत हो गई।

2 min read
Jul 14, 2025
आग (photo-patrika)

Indian woman Sharjah apartment fire:शारजाह के मजाज़ 2 इलाके में एक 46 वर्षीय भारतीय महिला (Indian woman dies UAE) की विशेष अनुष्ठान के दौरान लगी आग लगने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इमारत के हर माले पर 12 अपार्टमेंट हैं,लेकिन सिर्फ भारतीय महिला के अपार्टमेंट को ही आग (apartment blaze) से नुकसान पहुंचा है। आग केवल उसके फ्लैट तक सीमित रही, इमारत की अन्य यूनिट्स सुरक्षित रहीं और आग लगने के कारणों की जांच शुरू हो गई है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात लगभग 10:45 बजे (स्थानीय समय) हुई, जब उसी इमारत में स्थित एक किराना की दुकान के मालिक ने 11 मंजिला आवासीय इमारत की आठवीं मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट से आग (ritual accident) की लपटें उठती हुई देखी थीं। दुकान मालिक ने आग की लपटें देख तत्काल मदद के लिए बुलाया। शारजाह सिविल डिफेंस, पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंचे, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी।

आग के बाद की कार्रवाई

पूरी चौथी मंजिल खाली कर दी गई और जांच शुरू कर दी गई। महिला का शव फोरेंसिक लैब भेजा गया।

शव की पहचान

मृत महिला केरल के कोल्लम जिले की 33 वर्षीया विपण्चिका मणि (Vipanchika Maniyan) थीं, बच्ची उनकी एक वर्ष चार महीने की बेटी वैभवी

परीक्षण रिपोर्ट

फोरेंसिक रिपोर्ट में महिला ने फंदा लगा कर आत्महत्या की, और बच्ची की मौत संभवतः तकिए से सांस रोकने के कारण हुई,ताकि ‘asphyxiation’ बताया गया। शरीर पर बाहरी चोट नहीं मिलीं।

संदिग्ध नोट: घटना स्थल पर मलयालम में लिखित एक नोट मिला, जिसमें महिला ने भावनात्मक तनाव और दुर्व्यवहार के आरोप उठाए थे। उसमें पति‑ससुराल पर तलाक का दबाव, दहेज मुद्दा और परेशान करने वाले व्यवहार का जिक्र था।

पुलिस जांच: अल बुहैरा पुलिस स्टेशन मामले की गहराई से जांच कर रहा है। पूरे मामले को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर