Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास युद्ध में सीज़फायर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बारे में जानकारी दी है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने युद्ध की शुरुआत करते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी अभी हमास के चंगुल में 100 से ज़्यादा बंधक हैं। इज़रायल ने हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए। इज़रायल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 700 से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं, पर हज़ारों हमास आतंकियों और अहम व्यक्तियों समेत 40 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को भी इज़रायली सेना ने मार गिराया है। इतना ही नहीं, इज़रायली सेना ने गाज़ा और आसपास के इलाकों में काफी तबाही मचाई है। काफी समय से इस युद्ध पर विराम और सीज़फायर की मांग चल रही है। 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। लेकिन इसके लिए प्रयास जारी हैं। हाल ही में इस बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
इज़रायल ने किया सीज़फायर के लिए अमेरिकी प्रस्ताव स्वीकार
अमेरिका (United States Of America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) एक बार फिर इज़रायल पहुंच गए हैं। युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका 9वां इज़रायल दौरा है। सोमवार को ब्लिंकन ने इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग (Isaac Herzog) और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) से मुलाकात की। ब्लिंकन ने यह साफ कर दिया कि अमेरिका इज़रायल के बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद ब्लिंकन ने इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि इज़रायल ने सीज़फायर के लिए अमेरिकी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अब उन्हें सिर्फ हमास की तरफ से हाँ का इंतज़ार है जो अहम है।