इज़रायल भले ही ईरान के खिलाफ जंग लड़ रहा है, लेकिन वो हमास और हिज़बुल्लाह के खिलाफ अपनी जंग को भी भूला नहीं है। लेबनान में इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के एक कमांडर का खात्मा कर दिया है।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहा युद्ध गंभीर होता जा रहा है। आज इस युद्ध का सातवां दिन है और दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। हालांकि ईरान के खिलाफ जंग के बीच इज़रायल, फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ चल रही अपनी जंग को भी नहीं भूला है। समय-समय पर इज़रायली सेना, हमास और हिज़बुल्लाह को झटके देती रहती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
इज़रायली सेना ने बुधवार को लेबनान में हिज़बुल्लाह के लिटानी सेक्टर में तोपखाने के कमांडर यासीन अब्देल मेनम इज़ अल-दीन (Yassin Abdel Menam Ezz al-Din) का काम तमाम कर दिया है। इज़रायली सेना ने लेबनान के बरिश (Barish) क्षेत्र में आतंकी यासीन को एक एयरस्ट्राइक में मार गिराया।
इज़रायली सेना ने जानकारी दी कि इज़रायल और हिज़बुल्लाह के खिलाफ चले युद्ध में यासीन ने देश के नॉर्थ की तरफ फायरिंग लाइनें शुरू करते हुए इज़रायली सेना पर हमले किए। इससे इज़रायली सेना को नुकसान भी हुआ। अब जब हिज़बुल्लाह की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, तो यासीन पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन को मज़बूत कराने की कोशिशों में लगा हुआ था।
जानकारी के अनुसार यासीन पिछले कुछ समय से हिज़बुल्लाह के तोपखाने की यूनिट को फिर से एक्टिव करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि उसकी कोशिशों को इज़रायली सेना ने नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: जिस 11A सीट ने बचाई विश्वास कुमार रमेश की जान, उसने 27 साल पहले भी किया था ऐसा ही करिश्मा