Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच सीज़फायर के खत्म होने के बाद फिर से युद्ध शुरू हो गया है। इस युद्ध की वजह से गाज़ा में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा भी 50 हज़ार पार कर गया है। ऐसे में दुनियाभर के लोगों के मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि यह जंग आगे क्या मोड़ ले सकती है?
इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच फिर से युद्ध शुरू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच कुछ समय के लिए सीज़फायर चला, लेकिन फिर इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका, जिससे गाज़ा (Gaza) में एक बार फिर इज़रायली हमले शुरू हो गए हैं। इस समय रमजान का महीना चल रहा है और गाज़ा के साथ ही आसपास के इलाकों में रहने वाले मुस्लिम फिलिस्तीनियों में एक बार फिर खौफ का माहौल है। इज़रायली सेना ने गाज़ा में अपने ग्राउंड ऑपरेशन को भी बढ़ा दिया है और साथ ही हवाई हमले भी जारी है। इससे मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागते हुए युद्ध की शुरुआत की थी। साथ ही इज़रायल में घुसपैठ करते हुए भी कत्लेआम मचाया था और कई लोगों को बंधक भी बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी और इसके चलते गाज़ा में अब 50 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इस बात की पुष्टि गाज़ा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने की।
रिपोर्ट के अनुसार अभी भी हमास के कब्ज़े में 59 बंधक हैं। इनमें से 58 को 7 अक्टूबर, 2023 को ही अगवा किया गया था और 1 को पहले। इज़रायल ने साफ कर दिया है कि जब तक बचे हुए बंधकों को हमास रिहा नहीं कर देता, गाज़ा में इसी तरह तबाही जारी रहेगी।
इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) पर विराम लगाने के लिए नया समझौता बहुत ज़रूरी है। इस समझौते और इसकी शर्तों पर मध्यस्थ काम कर रहे हैं। इनमें कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) शामिल हैं। दोनों देश पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द युद्ध-विराम का नया समझौता तैयार हो जाए और दोनों पक्ष इसके लिए सहमत हो जाए।
इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) ने सेना को आदेश दे दिया है कि गाज़ा में और अंदर तक घुस जाए और धीरे-धीरे गाज़ा के हिस्सों पर कब्ज़ा करना शुरू कर दे। काट्ज़ ने पहले ही हमास को धमकी दे दी है कि अगर हमास बचे हुए बंधकों को रिहा नहीं करता, तो इज़रायल पूरे गाज़ा पर कब्ज़ा कर लेगा। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या फिलिस्तीनी, गाज़ा को गंवा सकते हैं। इससे पहले कुछ मौकों पर इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) भी गाज़ा पर कब्ज़े की बात कह चुके हैं। अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) तो यहाँ तक कह चुके हैं कि फिलिस्तीनियों को गाज़ा छोड़कर दूसरे देशों में चले जाना चाहिए और गाज़ा को हॉलिडे डेस्टिनेशन रिज़ॉर्ट में बदल देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- कनाडा ने फिर लगाया भारत पर बड़ा आरोप, कहा – “वो कर सकते हैं चुनाव में दखलअंदाज़ी”